झाझा . थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे छोटी चांदमारी मैदान के समीप पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान छोटी चांदमारी निवासी अमरजीत पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक आसनसोल से ब्राउन शुगर लाकर झाझा एवं आसपास के इलाकों में उसे बेचता है. सूचना के अनुसार वह ट्रेन के माध्यम से नशीला पदार्थ लेकर झाझा पहुंचने वाला था. सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस उप-निरीक्षक दीपक कुमार, प्रेमजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल को कार्रवाई के लिए भेजा गया. छानबीन करने के क्रम में अंचलाधिकारी निशा सिंह उपस्थिति रहीं. पुलिस टीम रेलवे एक नंबर कोठी के पास पहुंची और संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की. संदेह होने पर तलाशी लेने पर उसके जींस की जेब से काले रंग के प्लास्टिक में लिपटा कागज का पैकेट बरामद हुआ, जिसमें पीले रंग का पदार्थ पाया गया. उक्त पदार्थ का वजन 20.51 ग्राम बताया गया. इसके अलावा एक छोटे प्लास्टिक पैकेट में लिपटा ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया, जिसका वजन 8.37 ग्राम पाया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया कि वह आसनसोल से ब्राउन शुगर खरीदकर ट्रेन के रास्ते झाझा ला रहा था. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के संबंध में पूर्व में भी नशीले पदार्थ की बिक्री की सूचना पुलिस को मिलती रही थी. बरामद नशीले पदार्थ के आधार पर झाझा थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

