झाझा. मारवाड़ी समाज की ओर से मनाया जाने वाले गणगौर पर्व मंगलवार को श्रीश्याम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया. इस दौरान लोगों ने सर्वप्रथम मिट्टी से बने गणगौर की प्रतिमा को जल से स्नान, होली, काजल टीकी से तिलक, हलवा पुरी के अलावा गेहूं चना से विशेष प्रकार का प्रसाद गणगौर को भोग लगाया, पानी पिलाया. उसके बाद हरी ध्रुवा घास भी अर्पित की गयी. इस दौरान महिलाओं ने गणगौर के गीत गाये. सुहागिन महिलाओं का यह पर्व है, जो अपने पति के दीर्घायु होने व युवतियां अपने लिए सुंदर वर के लिए करती है. संध्या बेला में प्रतिमा का विसर्जन रेलवे तालाब में किया गया. मौके पर गुंजा सुल्तानियां, कंचन अग्रवाल, अनीता बांका, राधा अग्रवाल, सरिता खंडेलवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है