जमुई. ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर जिले में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. सैकड़ों गांवों की महिलाओं को जागरूक करने और सशक्त बनाने की दिशा में इससे बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि 18 अप्रैल से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अब तक जिले के 803 गांवों में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याएं, सुझाव और योजनाओं से मिले लाभ खुलकर साझा किये हैं. शनिवार को सदर प्रखंड, लक्ष्मीपुर प्रखंड, सिकंदरा प्रखंड, अलीगंजप्रखंड, सोनो प्रखंड, झाझा प्रखंड और खैरा प्रखंड में सुबह-शाम दो से चार पालियों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में अब तक 17 हजार से अधिक महिलाओं की आकांक्षाएं मोबाइल एप पर दर्ज की जा चुकी है.
शनिवार को जिले के 22 पंचायतों में हुआ आयोजन
शनिवार को गजही, नवाडीह, आरहा, दौलतपुर, इनदपे, चाईं, भुललो, बलथर, चुरहैत, सोनो समेत 22 पंचायतों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. खैरा प्रखंड के भीमाइन पंचायत में अटल ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में सीडीपीओ की भी भागीदारी रही, जिन्होंने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
महिलाओं में दिख रहा उत्साह
कार्यक्रमों में हर पंचायत से 200-300 महिलाएं भाग ले रही हैं. 22 जीविका महिला ग्राम संगठनों में यह आयोजन निरंतर जारी है. संवाद स्थलों पर सेल्फी पॉइंट्स, स्टैंडी, योजनाओं से संबंधित लीफलेट्स और मुख्यमंत्री संदेश पत्र भी वितरित किये जा रहे हैं.
11 जागरूकता रथ कर रहे हैं प्रचार
महिलाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए जिले में 11 जागरूकता रथ भी चलाये जा रहे हैं, जो महिला सशक्तीकरण, जीविका की सफलता यात्रा और बिहार की विकास यात्रा को वीडियो के माध्यम से दर्शा रहे हैं. राज्य सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मविश्वास दे रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह पर भी प्रेरित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

