चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुम्मा मोड़ के समीप थानाध्यक्ष रिंकू रजक के नेतृत्व में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने मुख्य रूप से दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चालक, एक बाइक पर तीन सवारी तथा चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए सफर करने वाले चालकों की जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान में थानाध्यक्ष के साथ अवर निरीक्षक रश्मि प्रभा, सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

