चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र के योगीडीह में शनिवार सुबह अलाव तापने के दौरान हुए मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इसमें एक पक्ष के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान योगीडीह निवासी मोहन गोस्वामी और उसके छोटे भाई राजू गोस्वामी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मोहन गोस्वामी गांव में अलाव ताप रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दूसरे पक्ष के चंद्रशेखर गोस्वामी, वरुण कुमार, द्रौपदी देवी, गिरीश कुमार सहित अन्य लोगों ने अचानक रॉड और टांगी लेकर मोहन गोस्वामी पर हमला कर दिया. घायल दूसरा व्यक्ति राजू गोस्वामी ने बताया कि जब उसके छोटा भाई मोहन के साथ मारपीट हो रही थी तब वह वहां झगड़ा छुड़ाने पहुंचा. इसी दौरान उनलोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों भाइयों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद दोनों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डा. तरन्नुम प्रवीण ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर परिजनों ने घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाना पुलिस को दे दी है. वहीं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही नामजद आरोपितों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

