झाझा. शहीद दिवस पर रविवार को झाझा पब्लिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मौजूद निदेशक सुरेंद्र निराला ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों और देश के लिए बलिदान हुए महापुरुषों के प्रति सद्भावना व सम्मान व्यक्त करना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने देश के लिए निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करें. समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभाएं. इस दौरान शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

