सिमुलतला. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के मध्य स्थित घोरपारन स्टेशन के नजदीक मंगलवार की शाम पोल संख्या 354/ 14- 12 डाउन ट्रैक के समीप जंगल में आग लगने से ट्रेन का परिचालन लगभग 50 मिनट तक बाधित रहा. रेलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू के बाद आवागमन को सामान्य बनाया गया. बताया जाता है कि घोरपारन रेलवे हॉल्ट पर ड्यूटी पर मौजूद रेलकर्मी को पटरी के नजदीक आग लगने की जानकारी मिली. इसके उपरांत डाउन पटरी में परिचालन को रोक दिया गया. इस कारण 63210 पटना-देवघर मेमू नरगंजो स्टेशन में खड़ी रही. सिमुलतला रेलवे स्टेशन से गाडी़ संख्या 63210 मेमू 45 मिनट की देरी से 5:17 बजे गुजरी. वहीं पूर्व से लेट चल रही गाडी़ संख्या 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन से शाम 5:23 बजे गुजरी. गाडी़ संख्या 63574 डाउन कियुल-बैद्यनाथ धाम मेमू 55 मिनट की देरी से सिमुलतला स्टेशन से 5:39 बजे खुली. आग पर काबू पाने के लिए सिमुलतला से स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर मिथिलेश सिंह के साथ पोटर राजकुमार, आरपीएफ और पीडब्ल्यूआइ के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. विदित हो कि बीते 28 और 29 मार्च को भी इस रेलखंड में आग पटरी के नजदीक पहुंच गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है