सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम के समीप गुरुवार को एक बाइक की टक्कर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना मिलते ही बटिया थाना से एसआई रामप्रकाश राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला. मृतक की पहचान बेलंबा पंचायत के भेलवा गांव निवासी बीरबल बास्के के रूप में हुआ. घटना के संदर्भ में बताया गया कि बीरबल अपने बाइक को चलाते हुए डैम की ओर जा रहा था जबकि ट्रैक्टर पैरा मटिहाना की ओर से आ रहा था. डैम के समीप चौराहा पर दोनों वाहन में आमने सामने टक्कर हो गयी, इससे बीरबल बाइक सहित नीचे गड्ढे में जा गिरा इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर भी पलटकर उसी गड्ढे में जा गिरा. वाहन के नीचे दबने से बीरबल की वहीं मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जिनके सहयोग से शव को निकाला जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

