लक्ष्मीपुर. पिछले दिनों लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया राजपूत टोला, तथा बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो के हनुमान चौक व चक चौहाटा टोला में हुई चोरी की घटना का लक्ष्मीपुर पुलिस ने महज 48 घंटे में उद्भेदन कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है , जबकि दो को विधि निरुद्ध किया है. साथ में पुलिस ने चोरी के सामान को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष आलोक ने बताया कि गिरफ्तार शिबू खरवार औरंगाबाद जिले के बरुण थाना क्षेत्र अंतर्गत गजबोर बीघा गांव का रहने वाला है. वह अपने ससुराल गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराडीह गांव में रहता है. इसका एक सहयोगी लाल जी जिसका पता मालूम नहीं है वह भी अपने ससुराल ताराडीह में रहता है. उसके ससुर का नाम दिलावर चौधरी है. यह पुलिस पकड़ से बाहर है इसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार चोर ने लक्ष्मीपुर, बरहट, सोनो, तथा चकाई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चोर को बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरा गांव से जहां यह गुलगुलिया की तरह टेंट लगा कर रहता था वहां से उसे गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

