9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बामदह सीसी टोला से एक लाख की संपत्ति चोरी

चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरों ने इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दी है.

चकाई . चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चोरों ने इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दी है. ताजा मामला बांमदह बाजार से सटे सीसी टोला का है, जहां गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी कर करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, चोरों ने एमानवेल मरांडी के घर को निशाना बनाया. घर के सदस्य कमरे में सो रहे थे और कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. इसी दौरान चोरों ने खिड़की के सहारे छिटकिनी तोड़कर घर में प्रवेश किया और बर्तन, कपड़े, कीमती साड़ियां सहित लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने आनंद राणा की किराना दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान से ढाई हजार रुपये नकद के अलावा किराना सामान सहित करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली. सुबह जब घर के सदस्य जागे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ते ही चोर गिरोह अधिक सक्रिय हो गया है. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में चार घरों में चोरी कर चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली थी. वहीं, एक दिन पहले चकाई थाना क्षेत्र के कटराटांड़ गांव में भी तीन घरों से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी होने की घटना सामने आई थी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel