14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरा बाजार रोड में दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी, आठ लाख के जेवर उड़ाये

नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में बीते शुक्रवार देर रात चोरों ने संतोष ज्वैलर्स और आकाश ज्वेलर्स के शटर का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली.

सिकंदरा. नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में बीते शुक्रवार देर रात चोरों ने संतोष ज्वैलर्स और आकाश ज्वेलर्स के शटर का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना का खुलासा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब संतोष ज्वैलर्स के संचालक संतोष कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है तथा मार्केट के पीछे जेवरात के खाली डिब्बे फेंके पड़े हैं. इसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी गई, जिससे मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. तत्पश्चात इसकी सूचना सिकंदरा थाना को दी गयी. संतोष ज्वैलर्स के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि चोर शटर का ताला काटकर दुकान में घुसे और तिजोरी तोड़कर करीब 10 ग्राम सोने के जेवर, ढाई किलो चांदी सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गये. वहीं आकाश ज्वेलर्स के संचालक टुनटुन वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक पीयूष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल व आसपास के इलाकों की जांच की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें कुछ संदिग्धों को भागते हुए देखा गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel