खैरा. बड़ीबाग-खैरा मुख्य मार्ग पर गोपालपुर मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 35 वर्षीय युवक को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतकों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान खैरा निवासी स्व. भगवान रावत के पुत्र पिंकू कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पिंकू रविवार सुबह 4:00 बजे के करीब शौच करने के लिए अपने घर से निकला था. इस दौरान जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया और मौके से भाग निकला. इस हादसे में पिंकू की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में था कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. बाद में परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की. पिंकू की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पर पहुंची, पत्नी-बच्चों सहित पूरे परिवार में मातम पसर गया. घर वालों ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे के करीब शौच के लिए घर से निकलता था. रविवार को भी शौच के उपरांत घूमते हुए खैरा मोड की तरफ चला गया. जहां वह बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पिंकू सरल स्वभाव का युवक और प्रतिदिन मजदूरी कर पैसे कमाता था. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार के समक्ष भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों के द्वारा मामले में मुआवजा की भी मांग की गयी है. पिंकू की मौत के बाद उसकी पत्नी सविता देवी, 7 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी, 5 वर्ष के पुत्र ईशान कुमार, 4 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार सहित परिवार के अन्य लोगों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है