लक्ष्मीपुर. मंगलवार को एक दाह संस्कार कराकर लौट रहे काला आसोता निवासी विकास कुमार उम्र 35 वर्ष की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना मंगलवार देर रात्रि को मुंगेर जिले के तारापुर गांव में घटी है. घटना के बारे में जानकारी मिली है कि विकास मोटरसाइकिल पर लालू यादव के साथ दाह संस्कार कराकर लौट रहा था. इसी बीच तारापुर के समीप एक तेज रफ्तार से आ रहे थार जीप ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्टर मार दी. इससे राहुल की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी. साथ में रहे लालू यादव जख्मी हो गया. इसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही राहुल के घर में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. शव को देखने काफी संख्या में लोग राहुल के घर पर जुट गये. शव को देखते ही पत्नी आशा भारती, पुत्री साक्षी तथा पुत्र आशीष शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे. लोगों के भी आंखें आंसू से नम हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

