15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, युवक की मौत

जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित सिसोदिया पेट्रोलपंप के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

जमुई . जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित सिसोदिया पेट्रोलपंप के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी असरफी राम के पुत्र बिनोद राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बिनोद राम किसी काम से बाइक पर सवार होकर गिद्धौऱ गया था. जहां से घर लौटने के दौरान जैसे वह सिसोदिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों तथा मलयपुर थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. विनोद राम की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुुुरा हाल था. बताया जाता है मृतक बिनोद राम को को पांच पुत्री है. जबकि मृतक दो भाई थे जिसमें पहले ही एक भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel