लक्ष्मीपुर . शनिवार को बरहट प्रखंड की सभी पंचायत प्रतिनिधि प्रमुख से लेकर मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्य को नेचर विलेज मटिया ने आमंत्रित कर नेचर विलेज के कार्य से अवगत कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को नेचर विलेज के संस्थापक सह लक्ष्मीपुर के पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने नेचर विलेज की संरचना कर समाजिक स्तर पर ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है. नेचर विलेज के कोऑर्डिनेटर नंदलाल सिंह ने कहा कि नेचर विलेज जुमई जिले में ग्रामीण महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्त शिल्पकला, मसाला निर्माण, प्राकृतिक गुलाल निर्माण सहित कई बहुआयामी गतिविधियों को ले उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. मौके पर दर्जनों की संख्या में अभियान से जुड़े लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है