खैरा. राजस्व कर्मचारी को घुस लेते गिरफ्तार किये जाने के मामले में निगरानी की टीम ने जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर विजिलेंस की टीम सोमवार को खैरा पहुंची और दस्तावेजों को खंगाला. पटना से खैरा पहुंचे विजिलेंस के अधिकारियों ने कार्यालय में दस्तावेजों का अवलोकन किया. उसके बाद उन्होंने मामले में आवेदक केंडीह पंचायत के सिंगारपुर निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह को बुलाया और खैरा पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव को बुलाया. टीम ने सुरेंद्र कुमार सिंह से पूछताछ की. गौरतलब है कि खैरा अंचल के राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को बीते 20 फरवरी को ही निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. आशीष कुमार ने परिमार्जन करने के बदले 60 हजार रुपये घूस की मांग की थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अब निगरानी विभाग ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. इस दौरान विजिलेंस अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मामले की सत्यता का पता चल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है