अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बेला गांव के समीप मंगलवार को ट्रक के धक्के से छात्रा घायल हो गयी. वह कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही थी. घायल छात्रा बेला गांव निवासी मोईन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया है. घायल छात्रा को चंद्रदीप के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने उसे नवादा रेफर कर दिया. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना परिसर लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है . आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताया जाता है कि घायल छात्रा के पिता मोईन अंसारी मजदूरी करता है. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल छात्रा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है