15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी ने टपकी गांव में लगाया पशु स्वास्थ्य शिविर

16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से बुधवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत छुछनरिया पंचायत के टपकी गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

सोनो. 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से बुधवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत छुछनरिया पंचायत के टपकी गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में टपकी, डूमरजोरा गंधवानी, जोसबजोरा, मरियम पहाड़ी, नैनीपत्थर,चरैया, तारबांक सहित आस पास के कई गांवों से पशु पालक अपने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करायी. इस दौरान लगभग 47 पशुपालकों के बीमार पशुओं का इलाज किया गया व निःशुल्क दवा भी दी गयी. मौके पर पशु चिकित्सक श्याम सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पैरा मटिहाना प्रशांत कुमार, एसएसबी के अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे. पशु चिकित्सक डा श्याम सिंह ने पशुपालकों को पशुओं में होनेवाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी देते हुए इससे बचाव के उपाय बताये. उन्होंने शिविर के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं में होनेवाली जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक किया. कंपनी कमांडर ने कहा कि एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन कर रही है. सामाजिक दायित्व के साथ ही सेवा सुरक्षा बंधुत्व के तहत समय समय पर इस तरह के बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel