जमुई. भगवान शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि बुधवार को जिले भर श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा. महाशिवरात्रि को लेकर शहर के महाराजगंज, महिसौड़ी, पुरानी बाजार, बोधबन तालाब, पंचमंदिर सहित सभी शिव मंदिर को पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया है. महाशिवरात्रि शिव भक्तों के दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन भोलेनाथ की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. बताया जाता है कि इस बार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के साथ चतुर्दशी तिथि के संयोग के कारण महाशिवरात्रि का खास महत्व बन गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चतुर्दशी तिथि को चंद्रमा सूर्य के समीप होता है, उसी समय चंद्रमा शिवरूपी सूर्य के साथ मिलन होता है. अत: इस चतुर्दशी को शिवपूजा करने से अभिष्टतम फल की प्राप्ति होती है. शिवरात्रि का यह पर्व शिव के दिव्य अवतरण का मंगल सूचक है. निराकार से साकार रूप में अवतरण की रात्रि को शिवरात्रि कहते हैं. यह पर्व हमें काम, क्रोध तथा लोभ-मोह से मुक्त करके परम सुख शांति ऐश्वर्य आदि को प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है