9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-14 वर्ग में मगध को हरा पटना बना विजेताअंडर-14 व अंडर-19 में पटना, अंडर-17 में तिरहुत प्रमंडल बना विजेता

खेल विभाग, बिहार पटना, खेल प्राधिकरण बिहार सरकार व जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ.

जमुई . खेल विभाग, बिहार पटना, खेल प्राधिकरण बिहार सरकार व जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) रग्बी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. बालक वर्ग के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन सभी प्रमंडलों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया. चौथे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत डीएम, एसपी फाइनल मुकाबला में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद तीनों आयु वर्गों के फाइनल मैच खेले गये.

फाइनल मुकाबलों के परिणाम

अंडर-14 वर्ग में पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 5-0 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मगध प्रमंडल उप विजेता रहा. इस वर्ग में तिरहुत प्रमंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 वर्ग में तिरहुत प्रमंडल ने कड़े मुकाबले में पटना प्रमंडल को 7-5 से हराकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. पटना प्रमंडल द्वितीय तथा मगध प्रमंडल तृतीय स्थान पर रहा. अंडर-19 वर्ग में पटना प्रमंडल का दबदबा देखने को मिला. पटना प्रमंडल ने तिरहुत प्रमंडल को 30-5 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस वर्ग में तिरहुत प्रमंडल उप विजेता रहा, जबकि मगध प्रमंडल ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीएम श्री नवीन, एसपी विश्वजीत दयाल ने सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित होता है. समापन समारोह में उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा सहित बिहार सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शारीरिक शिक्षक शिवपूजन शर्मा, सौरभ कुमार, मृत्युंजय कुमार, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, सिद्धांत कुमार प्रशिक्षक, ऋषु राज, प्रशिक्षक मो तल्हा अहमद प्रशिक्षक समेत अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही. चार दिनों तक चले इस आयोजन ने जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel