-दो दिन पूर्व डीएम के जनता दरबार में उठा था सड़क अतिक्रमण का मामला चकाई. डीएम के निर्देश के बाद आखिरकार तीसरे दिन बीचकोड़वा थाना क्षेत्र की फरियताडीह पंचायत अंतर्गत मोहबदीया गांव में दबंगों द्वारा अतिक्रमित किये गये सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कर लिया गया है. शनिवार को सीओ राजकिशोर शाह, बीचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अंचल प्रशासन की टीम गांव पहुंची और सड़क पर रखे गये कच्ची दीवार को प्रशासन की देखरेख में हटाया व सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद थे. सीओ ने बताया कि सड़क को फिलहाल अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है और प्लॉट की मापी की जा रही है. मापी में तीन दिन लगेगा. मापी के बाद सड़क की जमीन को चिह्नित कर दिया जायेगा. इस मामले में दोनों पक्षों के कागजात का भी अवलोकन किया जा रहा है. गौरतलब है कि 8 जनवरी को बीचकोड़वा थाना में आयोजित जनता दरबार के दौरान डीएम, एसपी की मौजूदगी में मोहबदिया निवासी रोशन बरनवाल ने गांव जाने वाली सड़क को स्थानीय दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत की थी व कहा था कि सड़क को अतिक्रमण कर लिए जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है. गांव आने और जाने का रास्ता बंद हो गया है. इसके बाद मौके पर ही डीएम सख्त हो गये थे और उन्होंने अतिक्रमणकारियों को कड़ी फटकार लगायी थी और 12 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा था, लेकिन डीएम के निर्देश के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद अंचल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सीओ के नेतृत्व में गांव पहुंचकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इधर, सड़क के अतिक्रमण मुक्त होने से ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

