झाझा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जदयू कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दे कर याद किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित झाझा पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत ने सुशील के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने बिहार के ध्वस्त वित्तीय व्यवस्था को पटरी पर लाया. उन्होने कहा कि सुशील मोदी सड़क से संघर्ष कर ऊंची मुकाम पाए. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि उनके साथ मंत्रीमंडल में काम करने का मौका मिला. मौके पर राकेश दास, जदयू नेता डॉ राजेन्द्र प्रसाद, संजय साव, शशिकांत झा, लखन मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता बिन्देश्वरी साह, प्रफुल्ल त्रिवेदी, कपिलदेव मंडल, मितेन्द्र सिंह, छेदी पासवान, धीरेंद्र यादव, महेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, आलोक झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

