जमुई. हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 युगाब्द 5127 तदुनुसार 30 मार्च 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जमुई के स्वयंसेवकों द्वारा शहर में पथ संचलन निकाली गयी. जिला बौद्धिक प्रमुख श्रीमान विश्वबंधु , जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक राज ने हिन्दू नववर्ष की महत्ता के बारे कहा कि सृष्टि का प्रारंभ एवं हिन्दू काल गणना के प्रारंभ का दिवस है, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र की शुरुआत होती है. ऋतु परिवर्तन भी होती है, देश भर में बिहु, गुड़ी पड़वा, उगादि,विशु आदि विविध रुपों में नव वर्ष मनाया जाता है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का भी जन्मदिन आज ही है. विक्रमादित्य द्वारा म्लेच्छ शकों पर विजय का प्रतीक है. आज हिन्दू नववर्ष पर हम संकल्प लें कि घर पर अनुष्ठान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

