गिद्धौर. बाइपास पर सोमवार को 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार एक ट्रक की टक्कर से टूट गया. हालांकि तार के टूटकर गिरने से लोग बाल बाल बच गये. तार गिरने के बाद सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शाम 04 बजे जाकर जाम टूटा. इस दौरान लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गिद्धौर पावर ग्रिड के कर्मियों द्वारा हाई टेंशन तार की मरम्मत की गयी. मरम्मत के दौरान करीब 06 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं गर्मी में बिजली के न होने से लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. इस घटना के बाद लोग बिजली की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए की सुरक्षा के ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है