जमुई. मुस्लिम भाइयों का पर्व ईद जिले भर में सोमवार को धूम-धाम से मनाया जायेगा. रविवार की शाम ईद के चांद का दीदार हो गया. जमुई में चांद का दीदार किया गया साथ ही रेडियो और टीबी पर देश के हिस्सों में चांद के दीदार होने की सूचना लोगों तक पहुंची तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. थाना चौक, भछियार पठान टोली मोहल्ला के समीप जानकारी मिलने के बाद कई बच्चे घर की ओर दौड़े हुए गए और खुशी का इजहार करते हुए कहा अम्मीजान चांद दिख गया है, ईद आ गयी.
चांद का दीदार होते ही लोगों ने मांगी दुआ
जैसे ही ईद के चांद का दीदार हुआ वैसे ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोगों ने चांद का दीदार करने के बाद हाथ उठाकर दुआ मांगी. साथ ही एक-दूसरे से मिलकर ईद के चांद का मुबारकबाद भी दे रहे थे. वहीं लोगों के द्वारा मोबाइल और वॉटसअप से चांद दिखने की जानकारी और मोबारकबाद भी देते नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है