सोनो. प्रदेश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र में लगभग 6.5 करोड़ की लागत से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया. केवाली ग्रामीण पथ, रक्तरोहनियां से मुस्लिम टोला पथ, रक्सा से पैरा पथ, लालपुर से बोझायत पथ व कुसैया से गंदर मंडल टोला पथ के उद्घाटन के उपरांत कुसैया में सभा का आयोजन हुआ. कुसैया सभा में पहुंचे मंत्री श्री सिंह का कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है. इलाके में चहुंओर विकास हो और लोग खुशहाल हों इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों से किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया. उद्घाटित सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन सड़कों से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. पूरे प्रखंड में सड़कों और पुल पुलिया बनवाया जिससे विकास की रफ्तार तेज हो सके. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य किया गया. उन्होंने बताया कि बरनार काजवे के समानांतर एक नया पुल बनाया जायेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके साथ ही बरनार जलाशय निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर दी गयी हैं और यह परियोजना कैबिनेट से स्वीकृत हो चुकी है. इससे क्षेत्र में जल प्रबंधन को मजबूती मिलेगी और कृषि क्षेत्र को भी लाभ होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में दीपक सिंह उर्फ चुन्नू, विभूति सिंह, प्रवीण सिंह, संजीव सिंह, मनोज दूबे, राकेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सिप्पु सिंह, अनिल सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

