जमुई. माह-ए-रमजान जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है उसी रफ्तार से ईद पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गये हैं. सोमवार को ईद पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी गयी. सुबह से शाम तक लोग खरीदारी करते दिखे. ईद की नमाज के लिए नये परिधान समेत घरों में बनने वाली लजीज सेवई समेत अन्य पकवानों में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की खरीदारी लोगों ने खरीदी है.
युवाओं में है उत्साह
ईद को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है. कपड़ा दुकानदार दिलशाद कहते हैं कि लोगों ने अपना व अपने परिवार के लिए नये कपड़े, टोपी व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी शुरू कर दी है. दुकानों में नये कलेक्शन के कपड़े उपलब्ध हैं. ईद के अवसर पर विशेष रूप से फस्ट कॉपी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ईद पर्व को लेकर खासकर युवा वर्ग व बच्चों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.सिलाई की बढ़ी डिमांड
दर्जी की दुकानों पर कपड़ा सिलाने वालों की जबर्दस्त भीड़ है. वहीं कुछ लोग रेडिमेड कपड़ों को पहनकर ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं. महिसौड़ी में कपड़े की सिलाई करने वाले मो सागर ने बताया कि ईद की नमाज के लिए लोग पारंपरिक परिधान और कपड़े सिलवा रहे हैं तो कोई चूड़ीदार पायजामा व कुर्ता व पायजामा पहनने का मूड बना रहा है. पर्व के मद्देनजर स्थानीय बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. नगर के महिसौड़ी, भछियार, नीमारंग, इस्लामनगर सहित अन्य बाजार में देश-विदेश की टोपियों की सजी दुकानें देखने को मिल रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है