अलीगंज. खेलो इंडिया पारा ओलंपिक 2025 में स्वर्ण पदक विजेता शैलेश की प्रतिभा गौरवान्वित करने वाली है. आज दुनिया भर के लोग जमुई जिला व बिहार को जान रहे हैं. उक्त बातें विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को इस्लामनगर सरपंच कार्यालय में पारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार को सम्मानित करते हुए कही. इस दौरान विधायक श्रेयसी सिंह ने शैलेश के माता प्रतिमा देवी, पिता शिवनंदन यादव को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जमुई के युवा- युवती की मेहनत व प्रतिभा के कारण जमुई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम हो रहा है. जमुई के युवा वर्ग बिहार के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जो निश्चित रूप से हम सभी के लिए गर्व की बात है. शैलेश पहले भी अपने परफॉर्मेंस से अपने जिला व समाज का नाम रोशन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है कि मनरेगा योजना से सभी पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है, मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना चलायी जा रही है. इसके तहत अबतक 71 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा चुकी है, इसमें शैलेश भी शामिल है. मौके पर स्वर्ण पदक विजेता शैलेश ने कहा कि विधायक सह राष्ट्रीय खिलाड़ी रहीं बड़ी बहन स्वरूप के हाथों सम्मानित होते हुए गर्व महसूस हो रहा है. इस तरह के आयोजन से समाज में अच्छा मैसेज जायेगा. खासकर युवा वर्ग में खेल के प्रति रूझान को बल मिलेगा. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले शैलेश की सफलता जिला व राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में गोल्डन गर्ल के नाम से जाने जाने वाली विधायक श्रेयशी सिंह ने इस्लामनगर पहुंचकर गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मान देने आई है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है. मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, शिवशंकर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, मो नौशाद, रामाशीष कुशवाहा, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास,मुखिया दिलीप रावत,सरपंच राजेश मालाकार, वाईपी सुमन, मकेश्वर यादव,धर्मेंद्र यादव,नागेश्वर प्रसाद,मृत्युंजय कुमार,योगेन्द्र प्रसाद,टेनी यादव, मो जसीम, अजय यादव, अनिल यादव, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सकिंदर चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

