खैरा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में ट्रक को पकड़ने के दौरान जख्मी होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के 84 दिन बाद पटना में इलाज के दौरान जवान अमित कुमार ने अपना दम तोड़ दिया. मृत जवान खैरा थाना क्षेत्र के डहुआ गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के एनएच 333 ए पर सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर मोना चिमनी के समीप एक ट्रक का पीछा करने के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. बताते चलें कि बीते 30 दिसंबर 2024 को सिकंदरा पुलिस की गश्ती गाड़ी सिकंदरा से जमुई जा रहे तीन ट्रकों का पीछा कर रही थी. इसी दौरान जब मोना चिमनी के समीप पुलिस गाड़ी ने ट्रकों को ओवरटेक करने का प्रयास किया तब सामने से आ रही तेज रफ्तार ह्यूम पाइप लदे ट्रक के बीच उनकी गश्ती गाड़ी फंस गयी. इस हादसे में सिकंदरा थाना में पदस्थापित सैप जवान चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि सिकंदरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी, होमगार्ड जवान अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र शर्मा तथा जनार्दन गंभीर रूप से घायल हो गये थे. तब से ही अमित का इलाज पटना के एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा था.
अमित की मौत के बाद उजड़ा दो मासूमों का संसार
बताते चलें कि मृतक होमगार्ड जवान अमित कुमार सिंह उर्फ टेनी डहुआ निवासी अभिराम सिंह का पुत्र था. अमित कुमार की मौत के बाद सोमवार को उसका शव उसके घर लाया गया. जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया. बताते चलें कि होमगार्ड जवान अमित अपने पीछे दो मासूम को छोड़ गया है. अमित का शव उसके घर पहुंचते ही उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है