35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कल, निकाली जायेगी कलशयात्रा

राष्ट्रीय एकता, प्राणी कल्याण और विश्व शांति के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आगामी 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सोनो में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोनो. राष्ट्रीय एकता, प्राणी कल्याण और विश्व शांति के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आगामी 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सोनो में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. चार दिवसीय महायोगी का मार्गदर्शन शांतिकुंज हरिद्वार से मिल रहा है. प्रखंड मुख्यालय सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान पर होने वाले इस यज्ञ को लेकर तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. गायत्री परिवार से जुड़े भक्त व समिति के लोग दिन रात लगे हुए है.

कलशयात्रा में कन्याएं व महिलाएं होंगी शामिल

शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ होगा. सुबह 8 बजे कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में कन्याएं व महिलाएं भाग लेंगी. इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल होंगे. शाम 06 से 09 बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा. 29 मार्च को सुबह 08 बजे से देव पूजन और गायत्री महायज्ञ होगा. 30 मार्च को सुबह 08 बजे से गायत्री महायज्ञ के बाद विभिन्न संस्कार होंगे जो 31 मार्च को भी होंगे. शाम में दीप महायज्ञ भी होगा. दोपहर 01 बजे समापन भंडारा और टोली का विदाई समारोह होगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस चार दिवसीय महायज्ञ में बड़ी संख्या में बाहर के श्रद्धालुओं के भी भाग लेने की संभावना है. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया है.

तैयारी की रूपरेखा के लिए की गयी बैठक

गायत्री महायज्ञ की सफलता को लेकर समिति सदस्यों की एक बैठक गायत्री मंदिर में हुई जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में यज्ञ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 16 विभाग बनाये गये. सभी विभाग में कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है. सामूहिक हवन के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को लेकर पहले ही कार्यों को योजनाबद्ध किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel