अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र की दरखा पंचायत स्थित बाल्डा गांव में मंगलवार को दस दिवसीय श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 1151 कुमारी कन्याएं और महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं. शोभायात्रा में हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ भक्ति रस में डूबी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मेहता, जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार और यज्ञ समिति अध्यक्ष संजय पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शोभायात्रा बाल्डा यज्ञ स्थल से शुरू होकर सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग होते हुए अलीगंज बाजार, अंदर बाजार होते हुए मानपुर कैलाश घाट पहुंची, जहां विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद शोभायात्रा पुनः बाल्डा यज्ञ स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान भगवान की झांकी रथ पर सजायी गयी थी. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए झूमते नजर आये. जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना करायी और अखंड रामधुन की शुरुआत की गयी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय पासवान और मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से दस दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन हो रहा है. यज्ञ स्थल पर वृंदावन से आए कलाकार प्रतिदिन रात्रि 10:30 बजे से हरी इच्छा तक रासलीला प्रस्तुत करेंगे. साथ ही रामकथा, जागरण सहित विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. यज्ञ के अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया है जिसमें तारामांची, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, नाव, मिक्की माउस, मीना बाजार जैसे मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की गयी है. मौके पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है