13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का हुआ समापन

28 मार्च से सोनो में प्रारंभ हुआ चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का समापन सोमवार को हो गया.

सोनो. 28 मार्च से सोनो में प्रारंभ हुआ चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का समापन सोमवार को हो गया. चार दिनों के इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति सागर में गोता लगाया. आध्यात्मिक उत्थान, नारी सशक्तिकरण व जनकल्याण की भावना के साथ आयोजित इस बड़े यज्ञ में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान वेद मंत्रों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा. आयोजन के तीसरे दिन दीप यज्ञ का आयोजन हुआ. दीप यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर समाज में सद्भाव, शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रार्थना की. यज्ञ के दौरान विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार व प्रवचनों के माध्यम से जीवन में आध्यात्मिकता और सद्गुणों के महत्व को रेखांकित किया. गायत्री परिवार के विद्वान आचार्यों ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल आत्मिक शुद्धि का माध्यम है, बल्कि समाज में सदाचार और संस्कारों को जागृत करने का भी एक सशक्त प्रयास है. आयोजन में भजन-कीर्तन, प्रवचन, और विभिन्न संस्कारों का भी आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हुए. मौके पर कई श्रद्धालुओं ने दीक्षा भी लिया. इस तरह सोमवार को प्रसाद वितरित किया गया और विश्व शांति व जनकल्याण की प्रार्थना के साथ महायज्ञ का विधिवत समापन किया गया.

अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हुए कई कार्यकर्ता

इस महायज्ञ की सफलता को लेकर दर्जनों कार्यकर्ता दिनरात लगे रहे. उनमें से ही कुछ ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को आचार्यों व बाहर से आए गायत्री परिवार के विद्वानों ने सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया. यज्ञ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऐसे कार्यकर्ता उमेश वर्णवाल, रितेश वर्णवाल, राजेंद्र राय, सत्येंद्र राय, पंकज वर्णवाल, संतोष भगत, अमर वर्णवाल, अवधेश वर्णवाल, संजय वर्णवाल, संतोष गुप्ता, प्रवीण भगत, पिंटू गुप्ता, विजय वर्मा को सम्मानित किया गया. वहीं जया देवी, मनोरमा देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, सियावती देवी व गीता देवी को नारी सशक्तिकरण सम्मान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel