गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित बम बगीचा बहियार की झाड़ी में गुरुवार को दोपहर अचानक आग लग जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. अचानक आग की लपट देख गांव के लोग आनन-फानन में वहां पहुंचे और अपने स्तर से इस पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. लेकिन लेकिन पछिया हवा तेज होने के कारण आग काफी तेजी से फैल रहा था. आग के चपेट में आने से कई फलदार व छायादार पेड़ भी झुलस गया. ग्रामीणों को चिंता सता रहा था कि अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता है तो खेत में लगे गेंहू फसल को अपने चपेट में ले लेगा. इसके बाद दो मोटर पंप चलाकर आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसे लेकर कुछ पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

