सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के हथिया पत्थर गांव में बुधवार को बांस के बेड़े में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन अधिकतर बांस जल गये. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये के बांस जलने की बात सामने आ रही है. वहीं बांस बेड़ा के मालिक पीड़ित अरुण कुमार ने अपने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पड़ोसी विनोद शर्मा की पत्नी फूलवती देवी पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए चरकापत्थर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले भी उनके पड़ोसी से विवाद हुआ था, इसके चलते उन्हें संदेह है कि इसी रंजिश में यह आगजनी की गयी. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. तेज लपटों के कारण अधिकांश बांस जलकर राख हो गया. चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है