झाझा. वीर सपूतों को याद करना, उन्हें श्रद्धांजलि देना व उनके बताये रास्तों पर चलना हम सभी का दायित्व है. उक्त बातें प्रो राकेश ने रविवार को देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर आयोजित शहीद दिवस पर कही. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि देश के लिए प्रेम और त्याग ही सच्ची देशभक्ति है. हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ उन्होंने वीर सपूत शहीद भगत सिंह ,सुखदेव और राजगुरु को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. मौके पर गुनगुन कुमारी, सीमा कुमारी, आकाश कुमार ,अक्षय पल्लव, महाविद्यालय कर्मी अमोज कुमार सिंह, अमित कुमार भारती, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है