जमुई . जमुई सदर अस्पताल में रविवार को तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस कारण पूरा सदर अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा. जबकि इलाज के लिए आये मरीजों एवं उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली गुल होने के कारण मरीज का पर्चा नहीं कट सका और चिकित्सक बिना पर्ची के ही मरीजों का इलाज करने के लिए मजबूर हो गया बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल के बिजली कंट्रोल रूम का वायर जल गया था जिससे पूरे अस्पताल में विद्युत आपूर्ति खत्म हो गई थी इमरजेंसी में इलाज करने के लिए पहुंचे नीमा रंग मोहल्ला निवासी मोहम्मद खाद अंसारी ने बताया कि मैं सुबह 11:00 बजे से अपनी मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन बिजली न होने करना तो पर्चा नहीं कट पाया और ना ही समय पर इलाज शुरू हो सका. जबकि सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव निवासी गोपाल यादव ने बताया कि मेरा पुत्र ठंड लगने के कारण बीमार हो गया है रविवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण एक घंटे से इलाज के इंतजार में खड़ा हूं. इलाज के लिए पहुंचे अन्य मरीज और उनके परिजन ने सदर अस्पताल की इस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का दावा करती है लेकिन इसके इतर जमीनी हकीकत कुछ और बंया कर रही है. हालांकि इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉ मनीष कुमार द्वारा बीना पर्चा के ही मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया जिस कारण मरीजों को कुछ राहत मिली.
कहते हैं प्रबंधक
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट के कारण बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी हुई थी जिसे अविलंब दुरुस्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

