15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुसूचित जाति /जनजाति निदेशक ने आस्ता स्थित एकलव्य विद्यालय का किया निरीक्षण

अनुसूचित जाति /जनजाति निदेशक श्याम बिहारी मीणा गुरुवार को एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण किया.

झाझा. अनुसूचित जाति /जनजाति निदेशक श्याम बिहारी मीणा गुरुवार को एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध संसाधनों का एक-एक कर प्राचार्य डॉ विमल कुमार से जानकारी ली. उन्होंने भवन, अध्ययन कक्ष, छात्रावास के अलावे कंप्यूटर व खेलकूद से संबंधित संसाधन का भी एक-एक कर विस्तार पूर्वक जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से पेयजल समस्या के बारे में भी प्राचार्य से जानकारी ली. प्राचार्य ने निदेशक को बताया कि आगामी 20 दिनों के अंदर नयी बोरिंग के तहत विद्यालय को पानी मिलना शुरू हो जायेगा. इसके अलावे निदेशक ने विद्यालय कैंपस के समतलीकारण, चाहरदीवारी का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश प्राचार्य को दिया. निदेशक श्री मीणा ने उपस्थित छात्र- छात्राओं से उसकी शैक्षणिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न भी पूछे. जहां निदेशक संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के बाद निदेशक श्री मीणा प्राचार्य विमल कुमार, शिक्षक माधवेंद्र कुमार के अलावा सभी शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी शिक्षकों से एक-एक कर उनके विषयवार जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान छात्र- छात्राओं को सभी तरह की जानकारी दें, ताकि वह आगे चलकर अपना भविष्य संवार सके. मौके पर प्राचार्य विमल कुमार के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी मो राजी इमाम, शिक्षक सूरज कुमार समेत कई शिक्षक शिक्षाकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel