सोनो. सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य सचिव के साथ गुरुवार को बरनार जलाशय निर्माण स्थल का हवाई सर्वेक्षण किये. गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बटिया के कटहराटांड स्थित बरनार जलाशय निर्माण स्थल का उन्होंने हवाई अवलोकन किया. इसके पहले उपमुख्यमंत्री व अधिकारियों ने मुंगेर के खड़गपुर में बैठक कर जिला प्रशासन से बरनार जलाशय परियोजना की अद्यतन स्थित की जानकारी ली. उपमुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से लोगों में खुशी है. उन्हें लग रहा है कि पांच दशक का इंतजार अब खत्म होगा. विदित हो कि बीते 25 फरवरी को बिहार सरकार के कैबिनेट से इसके निर्माण के लिए 2579.3785 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इसके बाद बरनार जलाशय निर्माण को ले कवायद तेज हो गई. इसके निर्माण में सबसे बड़ी बाधा वन विभाग को दी जाने वाली जमीन की थी जिसे पूरा करने में स्थानीय अंचल कार्यालय सहित जिला के पदाधिकारी तत्परता से लग गए. खुद डीएम इसकी मॉनिटरिंग में लगे है. डूब क्षेत्र सहित अन्य जमीन लगभग वन विभाग को दिया जा चुका है. हालांकि जमीन हस्तांतरण की कुछ बाधाएं अभी भी है जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. गुरुवार को मुख्य सचिव के साथ उपमुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण ने यह साफ संकेत दे दिए है कि बरनार जलाशय का रुका हुआ निर्माण कार्य जल्द ही फिर से शुरू होगा और जल्द ही जलाशय का निर्माण हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

