सोनो. बेंगलुरु के कनकपुरा में 25 फरवरी को काम के दौरान छत की ढलाई गिरने से बेलाटांड गांव निवासी मनोज यादव (45) की मौत हो गयी. बुधवार को शव बेलाटांड़ स्थित उनके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पति की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही लगातार विलाप कर रही पत्नी सरिता देवी सदमे से गंभीर रूप से बीमार हो गयी है और उसका निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. मालूम हो कि मनोज की पांच बेटियां के चीत्कार से लोगों की आंखें भर आयीं. पूरे गांव में मातम है. परिवार सदस्यों को ढांढस देने पहुंचे गौरव सिंह राठौर सहित गांव वालों ने प्रशासन से मुआवजा व मदद की मांग की है. मुखिया भीम रजक, पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है