जमुई. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लकवाग्रस्त वृद्ध मरीज को एक्सपायरी स्लाइन चढ़ाने मामले में सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. बुधवार को सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय कक्ष में उक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनको 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी लकवाग्रस्त वृद्ध जद्दू यादव की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को स्लाइन चढ़ाने का निर्देश दिया था. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने एक्सपायरी डेट की स्लाइन वृद्ध को चढ़ायी. मरीज के परिजन की नजर जब स्लाइन के एक्सपायरी डेट पर गयी, तो देखा स्लाइन में एक्सपायरी की तिथि 3/2025 लिखा था. एक्सपायरी डेट देखने के बाद परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे थे.
इमरजेंसी कक्ष में रही गहमागहमी
मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से लकवाग्रस्त वृद्ध मरीज को एक्सपायरी डेट का स्लाइन चढ़ाने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को इमरजेंसी कक्ष में काफी गहमागहमी देखी गयी. इमरजेंसी कक्ष के इंचार्ज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी दवा स्टोर की पूरी जांच पड़ताल करते हुए एक्सपायर हुई दवा व स्लाइन को हटाते देखा गया. साथ ही इमरजेंसी कक्ष में इंजेक्शन और स्लाइन की एक्सपायरी डेट की जांच के बाद ही रखा जा रहा था.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. यदि 24 घंटे तक स्वास्थ्य कर्मी स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनपर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

