जमुई . व्याप्त भ्रष्टाचार व जिले की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को कांग्रेस जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इसमें दर्जनों महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से जुलूस निकाला. समाहरणालय में जिला इकाई के पांच सदस्यीय डेलिगेशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भ्रष्टाचार की छद्म जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के कार्यालय में भयंकर लूट खसोट का भयावह मंजर व्याप्त है. सरकारी विद्यालयों के एमडीएम और आंगनबाड़ी का पोषाहार पदाधिकारियों की जेब में भर रहा है. जनता त्रस्त और पदाधिकारी मस्त है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जमीनी स्तर पर लड़ाई तेज करनी है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकिशोर सिंह उर्फ महेश सिंह, सुबोध मंडल, धर्मेंद्र पासवान, दिवाकर सिंह, संजय मिश्रा, गरीब यादव, उदय शंकर झा, निमाई चंद्र मुखर्जी, एस मरांडी, सदानंद प्रसाद, नवीन सिंह, रामनरेश सिंह, विदु शेखर सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है