चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के परिसर में अवस्थित आंबेडकर चबूतरा में शुक्रवार को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक जिला अध्यक्ष रूबी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रसोइया के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया. साथ ही सम्मानजनक वेतन की घोषणा नहीं होने पर विरोध का निर्णय लिया गया. मौके पर रूबी देवी ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइया को महज 1650 रुपये मानदेय मिलता है जो काफी कम है. यह राशि इस भीषण महंगाई में ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. संघ ने रसोइयों की समस्याओं से केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को अवगत करा दिया है. लेकिन अबतक उन समस्याओं को दूर करने करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है. वहीं पटना से आये संघ के प्रधान सचिव ऋषि कुमार ने कहा कि सरकार लगातार रसोइया भाई बहनों का शोषण कर रही है. ऐसे में अगर अब सम्मानजनक वेतन रसोइया के खाते में नहीं आता है तो सभी रसोइया झाड़ू, छोलनी एवं छनौटा लेकर मुख्यमंत्री के दरवाजे पर जाकर बैठ जायेंगे. उन्होंने कहा कि बीते 8 मार्च को राजभवन घेराव के बाद समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार ने मानदेय वृद्धि की घोषणा भी की है. इसके अतिरिक्त बैठक में मृतक रसोइया के आश्रित को अनुदान राशि उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में बड़ी संख्या में रसोइया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

