झाझा. थाना क्षेत्र की जामुखेरेईया पंचायत अंतर्गत ढिवा गांव में वर्ष 2018 से दो भाईयों के बीच चले आ रहे विवाद का निपटारा जमुई अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन के नेतृत्व में सोमवार को निपटा दिया गया. सोमवार सुबह अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को जेसीबी से तोड़ दिया गया. प्रभारी अंचल अधिकारी आरती भूषण ने बताया कि वंशी साह के पुत्र ने अपने हिस्से से अधिक 22.5 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा कर लिया था. डोमन साव और वंशी साह के बीच यह भूमि विवाद वर्ष 2018 से चला आ रहा था. न्यायालय ने मामले की सघन जांच व सुनवाई के बाद डोमन साह के पुत्र नरेंद्र साह, त्रिवेणी साह व गोपाल साह के पक्ष में निर्णय दिया. फैसले के आलोक में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन के नेतृत्व में सोमवार सुबह मकान खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रशासन को मकान खाली करवाने के दौरान विपक्षी लोगों से झड़प भी हुई. उसके बाद जेसीबी से मकान को तोड़ा गया. प्रशासन की कार्रवाई में माननीय न्यायालय के आदेश से मकान को तोड़ दिया गया और भूमि का दखल मालिकों को सौंप दिया गया. अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सारा कार्य किया गया है. मौके पर कोर्ट नजीर कुंदन सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक विजय बहादुर प्रसाद के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है