सिकंदरा. नगर पंचायत सिकंदरा का बजट वार्ड पार्षदों के कड़े विरोध के कारण पारित नहीं हो सका. बजट को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य पार्षद रूबी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में मुख्य पार्षद रूबी देवी, उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार समेत कुल 9 वार्ड पार्षद उपस्थित हुए. लेकिन इनमें से वार्ड संख्या 01 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड संख्या 03 के पार्षद राजेश कुमार मिश्रा, वार्ड संख्या 07 की पार्षद अनिता देवी, वार्ड संख्या 08 की पार्षद सीता देवी, वार्ड संख्या 09 की पार्षद तारा देवी व वार्ड संख्या 10 की पार्षद निशा देवी ने विकास योजनाओं को प्राथमिकता नहीं देने व भेदभाव पूर्ण कार्य को लेकर विरोध जताते हुए बैठक के प्रोसीडिंग रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. वहीं वार्ड संख्या 03 की पार्षद रेखा देवी, वार्ड संख्या 05 के पार्षद साबिर हुसैन व वार्ड संख्या 11 के पार्षदों विजय कुमार पांडेय ने बैठक में शामिल न होकर विरोध जताया. बैठक के दौरान पार्षदों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक भी योजना का कार्यादेश जारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा पूरे साल में केवल एक बार बोर्ड बैठक आयोजित होने को लेकर भी असंतोष प्रकट किया गया. वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक विकास योजनाओं को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी तब तक वे बजट को मंजूरी नहीं देंगे. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी ने वार्ड पार्षदों को विकास कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन देते हुए पार्षदों से बजट पारित करने का अनुरोध किया. लेकिन पार्षदों के विरोध के कारण बजट पारित नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

