चंद्रमंडीह. चकाई बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार से दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है. अष्टयाम के आयोजन से पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय हो गया है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इलाके में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह के एकादशी तिथि को बजरंगबली मंदिर परिसर में अष्टयाम का आयोजन किया जाता है. यह परंपरा पिछले लगभग पचास वर्षों से चली आ रही है. अष्टयाम में आस-पास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों की कीर्तन मंडली बारी-बारी से संकीर्तन में भाग लेती है. इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया है. वहीं अष्ट्याम के समापन के उपरांत ब्राह्मण एवं कन्या भोजन के साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य चंदन केशरी, पप्पू गुप्ता, संतोष केशरी, शिवजी केशरी, मनोज साह, पंकज साह, बॉबी साह, विकास साह, शंभू केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

