झाझा. प्रखंड क्षेत्र के झाझा-जमुई मुख्य सड़क के एकडारा, खुरीपरास के पास आर्य समाज के लोगों ने भारतीय नव वर्ष अर्थात सृष्टि नव वर्ष के उपलक्ष्य पर एक शोभायात्रा निकाली. इसके बाद बजरंगबली मंदिर परिसर में पूजा, हवन व भंडारा का आयोजन किया. इसे लेकर आर्य समाज मंत्री सुमन कुमार ने कहा कि सत्य सनातन वैदिक भारतीय नव वर्ष हमलोग का चैत्र माह का पहला दिन होता है. उसी उद्देश्य से आज हमलोग खूरीपरास बजरंगबली मंदिर में यह कार्यक्रम कर रहे हैं. जहां हमलोगों ने मिलकर हवन किया, पूजा पाठ किया और भंडारा का भी आयोजन हुआ. उन्होंने नव वर्ष के मौके पर सभी आर्य समाज के लोगों को हार्दिक बधाई दिया. मौके पर गौतम कुमार, अरविंद कुमार, शनिदेव कुमार, सीताराम कुमार, संजय कुमार, महेश कुमार, अमन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

