8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलिहान में लगी आग से हजारों के धान व पुआल जलकर राख

बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के नौआडीह गांव में शुक्रवार को एक किसान के खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया.

-पीड़ित किसान को 90 हजार से अधिक का हुआ नुकसान चकाई. बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के नौआडीह गांव में शुक्रवार को एक किसान के खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया. इस घटना में नौआडीह निवासी किसान हकीम पासवान का करीब 9 क्विंटल धान और करीब दस हजार रुपये मूल्य का पुआल जलकर पूरी तरह राख हो गया. आगजनी से किसान को नब्बे हजार रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खलिहान से अचानक धुआं उठता दिखा, जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग ने पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी, पानी व अन्य संसाधनों के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि किसी चिंगारी या अन्य कारण से आग भड़की होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पीड़ित किसान हकीम पासवान ने बताया कि धान और पुआल ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा था. इस नुकसान से परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है. घटना की सूचना सीओ को दी गयी है. पीड़ित ने सीओ से क्षति का आकलन कर आपदा राहत के तहत मुआवजा प्रदान करने की अपील की है. प्रशासन की ओर से मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel