अलीगंज . इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर जिले के नाम रोशन करने वाली छात्रा अनुप्रिया को गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज के परिसर में सम्मानित किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में छात्रा अनुप्रिया एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. जदयू नेता शैलेंद्र महतो एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने अनुप्रिया को अंगवस्त्र एवं बुके एवं पाठ्य सामग्री प्रदान किया. शैलेंद्र महतो ने कहा कि अनुप्रिया ने इंटर साइंस में 477 अंक लाकर पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल की है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि हम यह कामना करते हैं कि यह अपने भविष्य में भी इसी तरह लगातार ऊंचाइयों को प्राप्त करती रहे. मौके पर शिक्षक डेनिश मुर्मू, पारस कुमार, पूनम कुमारी, अरुण कुमार यादव सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

