सोनो. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद प्रखंड मुख्यालय सोनो में मंगलवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. सोनो चौक स्थित डॉ परवाज़ हॉस्पिटल के समीप रमजान के मौके पर आयोजित इस पार्टी में लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने समाज में प्रेम, एकता और सहयोग की भावना बनाये रखने पर जोर दिया. पूरे कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक दिखी. सभी ने एक-दूसरे को रमजान और ईद की शुभकामनाएं दीं. इफ्तार में शामिल लोगों ने इस पाक माह में प्रेम, भाईचारे और समाज में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया वहीं संजय प्रसाद ने कहा कि यह हमारी सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

