बरहट. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में मलयपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 14.625 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी सूरज झा पिता जय झा के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद को सूचना मिली थी कि झारखंड से एक शराब तस्कर बाइक पर सवार होकर जमुई की ओर जा रहा है और वह गिद्धौर थाना क्षेत्र होते हुए मलयपुर थाना क्षेत्र के रास्ते से गुजरेगा. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई महेश प्रसाद सिंह और एएसआई प्रेम रंजन राय के नेतृत्व में पुलिस दल ने वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान शशि आइटीआइ के समीप एक संदिग्ध बाइक को रोका गया. जब बाइक के पीछे रखा प्लास्टिक का बोरा खोला गया तो उसमें से 14.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तस्कर ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब लाकर जमुई के विभिन्न इलाकों में बेचा करता था. सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय था और डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के कारण पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य को पनपने नहीं दिया जायेगा और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है